सोनभद्र, ब्रेकिंग न्यूज।
- कोहरौलिया गांव मे रविवार के देर रात एक रीश्ते के भाई ने भाई को चाकू से मारकर हत्या कर दिया।
- पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की बात बताई परिजनों ने।
- घटना को अंजाम देने के लिए घर से दूसरे लडके ने बुलाकर ले गया था।
- घटना को अंडे की दूकान पर अंजाम दिया गया।
- NCL जयंत के नेहरू अस्पताल से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी बीएचयू रेफर किया जहां पर मृतक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया।
- घटना मे इस्तेमाल चाकू व अन्य हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
- मृतक अजय उम्र(19) वर्ष ,पिता का नाम अमृतलाल निवासी कोहरौलिया ग्राम पंचायत।
- मारने वाले अभियुक्त का नाम रमेश, पिता का नाम संतराम निवासी कोहरौलिया ग्राम पंचायत।
- घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोहरौलिया ग्राम पंचायत का।
- सुरक्षा को लेकर घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद।
- घटना से क्षेत्र मे तनाव का माहौल।
- हत्या करने वाले अभियुक्त व साथी को शक्तिनगर पुलिस ने हिरासत मे लेकर मामले की पुछताछ मे लगी हुई है।